
रांची: शिवभक्तों का सबसे पावन महीना — सावन — आज से आरंभ हो गया है. यह महीना 11 जुलाई से 9 अगस्त (रक्षा बंधन) तक चलेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस पूरे महीने में रोज शिव पूजा और व्रत करने की परंपरा है. जो श्रद्धालु मंदिर नहीं जा सकते, वे घर पर ही सरल विधि से शिव पूजन कर पुण्य प्राप्त कर सकते हैं. इस बार सावन में कुल चार सोमवार आएंगे: 14, 21, 28 जुलाई और 4 अगस्त.
शिव पूजन के लिए क्या होनी चाहिए तैयारी?
पूजन सामग्री: तांबे का लोटा, गंगाजल, जल, घी, दूध, दही, मिश्री, शहद, चंदन, बिल्व पत्र, चावल, जनेऊ, आंकड़े के फूल, धतूरा, मिठाई, दूर्वा, अबीर, गुलाल, भांग, भस्म, इत्र, देवी पार्वती के लिए लाल चुनरी, कुमकुम, चूड़ियां, सिंदूर आदि.
कौन-कौन से मंत्र शिव पूजन में करें जप?
महत्वपूर्ण शिव मंत्र:
ॐ नमः शिवाय।
ॐ सांब सदा शिवाय नमः।
ॐ गौर्यै नमः।
ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव।
ॐ उमा महेश्वराय नमः।
महामृत्युंजय मंत्र:
ॐ त्र्यंबकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्॥
कैसे करें घर पर शिव पूजा? जानिए 10 आसान चरण
- प्रातः स्नान के बाद पूजन का संकल्प लें.
- सबसे पहले गणेश जी का पूजन करें, उन्हें स्नान कराकर हार-फूल, दूर्वा व लड्डू अर्पित करें, धूप-दीप जलाकर आरती करें.
- अब शिवलिंग पर जल में गंगाजल मिलाकर अभिषेक करें.
- दूध, दही, घी, शहद और मिश्री से बना पंचामृत चढ़ाएं.
- इसके बाद स्वच्छ जल से पुनः अभिषेक करें.
- शिवलिंग पर चंदन, फूल, बिल्व पत्र, धतूरा, अबीर, गुलाल, इत्र, वस्त्र आदि अर्पित कर श्रृंगार करें.
- देवी पार्वती को लाल चुनरी, चूड़ियां, कुमकुम व फूल चढ़ाएं.
- मौसमी फल व मिठाई अर्पित करें.
- कपूर व दीप जलाकर भगवान की आरती करें.
- अंत में क्षमा याचना करें – पूजन में हुई किसी भूल के लिए.
सावन में और कौन-कौन से पर्व रहेंगे विशेष?
- 21 जुलाई: पहली एकादशी
- 24 जुलाई: हरियाली अमावस्या
- 29 जुलाई: नाग पंचमी
- 5 अगस्त: दूसरी एकादशी
- 9 अगस्त: रक्षा बंधन
इसे भी पढ़ें : Sawan 2025: 11 जुलाई से शुरू हो रहा है महादेव का प्रिय सावन, जानिए सावन में धरती पर क्यों आते हैं भोलेनाथ?