
सरायकेला : चांडिल वन क्षेत्र में एक विशाल हाथी के दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है। हाथी दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के गज परियोजना से भटकते हुए भोजन की तलाश में चांडिल शहरी क्षेत्र पहुंचा है। मंगलवार सुबह यह हाथी चांडिल बाजार के दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंच गया और मंदिर के गेट और चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इसे भी पढ़ें : MAHA SHIVRATRI 2025: बहरागोड़ा के सभी शिव मंदिरों में पूजा और व्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी, सुबह 5 बजे खोल दिए जाएंगे मंदिर के पट
मामले की जांच की गई
इसके अलावा, राज्य के मुख्य मंत्री के मामा गुरु चरण किस्कू की घरों में भी गजराज ने हमला कर दिया। गजों ने कमरे का गेट तोड़कर वहां रखे जन वितरण प्रणाली का अनाज भी चटक गया और सारे सामान भी बिखेर दिये। इतना ही नहीं, हाथी ने घर के बाहर खड़ी एक मारुति वैन को भी नुकसान पहुंचाया। गुरुचरण किस्कू ने मंगलवार की सुबह इस घटना की जानकारी चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी को दी, जिसके बाद वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में गजों की आतंक से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
इसे भी पढ़ें : Deoghar : बारातियों के स्वागत को तैयार देवनगरी, कलका सूर और हफिया हूप मुख्य आकर्षण का केंद्र