
रांची: झारखंड आंदोलन के महानायक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का सोमवार को निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा आज मंगलवार को निकाली जा रही है. पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में उनका अंतिम संस्कार होगा।
शिबू सोरेन के निधन की खबर से पूरा राज्य शोक में डूब गया है। राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता तक सभी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।नेता से बढ़कर, वह झारखंड की पहचान और संस्कृति के प्रतीक माने जाते थे।
बेटे हेमंत का भावुक संदेश
पिता के निधन से गहरे आहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक भावुक पोस्ट साझा की।
उन्होंने लिखा – “मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुजर रहा हूं। मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया, झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया। मैं उन्हें सिर्फ ‘बाबा’ नहीं कहता था, वे मेरे पथप्रदर्शक थे, मेरे विचारों की जड़ें थे।”
मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुज़र रहा हूँ।
मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया,
झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया।मैं उन्हें सिर्फ ‘बाबा’ नहीं कहता था
वे मेरे पथप्रदर्शक थे, मेरे विचारों की जड़ें थे,
और उस जंगल जैसी छाया थे
जिसने हजारों-लाखों झारखंडियों को
धूप और…— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 5, 2025
इस पोस्ट ने लाखों लोगों को भावुक कर दिया है।
इसे भी पढ़ें : Shibu Soren Passes Away: गुरुजी के आगे भावुक हुए चंपई, झारखंड आंदोलन की यादों ने भिगोई आंखें