Smriti-Palash Marriage Postponed: अचानक बिगड़ी पिता की तबीयत, स्मृति मंधाना–पलाश मुछाल की शादी टली

मुंबई:  भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल की आज होने वाली शादी फिलहाल टाल दी गई है। शादी महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण परिवार ने समारोह स्थगित कर दिया। जानकारी स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने दी।

मेहंदी और संगीत का आयोजन हो चुका था
शनिवार रात सांगली के समडोली रोड स्थित मंधाना फार्म हाउस में मेहंदी और संगीत समारोह धूमधाम से मनाया गया था। रविवार दोपहर शादी की रस्में शुरू होने वाली थीं, तभी स्मृति के पिता अचानक बीमार पड़ गए। उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।

संगीत में पलाश के लिए स्मृति का स्पेशल डांस वायरल
प्री-वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। विशेषकर संगीत समारोह में स्मृति का पलाश के लिए स्पेशल डांस फैंस के बीच चर्चा में है। परिवार, दोस्त और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी समारोह में शामिल हुए थे।

2019 में हुई मुलाकात, दोस्ती से बढ़कर रिश्ता बना
स्मृति और पलाश की पहली मुलाकात 2019 में मुंबई में हुई थी। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। करीब पांच साल बाद 2024 में दोनों ने अपने रिश्ते का खुलासा किया और इस साल शादी का फैसला किया था।

DY पाटिल स्टेडियम में किया था यादगार प्रपोज़
पलाश ने स्मृति को बेहद खास अंदाज़ में प्रपोज किया। वह उन्हें ब्लाइंडफोल्ड कर नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम ले गए, जहां स्मृति ने भारत को वर्ल्ड कप जिताया था। वहीं उन्होंने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया। साथ ही अपनी बांह पर “SM18” का टैटू भी बनवाया।

पलाश मुछाल: उभरते संगीतकार, पलक मुछाल के भाई
पलाश मुछाल म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। वे सिंगर पलक मुछाल के छोटे भाई हैं। 2014 में फिल्म ढिश्कियाऊं से उन्होंने करियर शुरू किया।
उन्होंने पार्टी तो बनती है, तू ही है आशिकी जैसे लोकप्रिय गानों का म्यूजिक भी दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 20 से 41 करोड़ रुपये के बीच है, जबकि स्मृति और पलाश की संयुक्त नेटवर्थ 50 से 75 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पीएम मोदी ने दी थी शादी की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों परिवारों को चिट्ठी भेजकर शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने लिखा— “स्मृति की कवर ड्राइव और पलाश की संगीतमय धुनें एक खूबसूरत साझेदारी बनाती हैं।” पीएम ने आगे लिखा- “यह बात बहुत अच्छी है कि दूल्हे की टीम और दुल्हन की टीम के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच रखा गया है। हमारी शुभकामनाएं हैं कि दोनों टीमें जीवन के इस खेल में जीतें।”

Spread the love
  • Related Posts

    Ayodhya: राम मंदिर पर लहराया धर्म ध्वज, PM Modi ने मैकाले की गुलामी से मुक्ति का किया आह्वान – हुए भावुक

    अयोध्या:  अयोध्या के भव्य राम मंदिर में आज (25 नवंबर, 2025) एक ऐतिहासिक क्षण आया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभ मुहूर्त पर मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराया।…

    Spread the love

    Blind Women’s T-20 World Cup: भारत की बेटियों ने फिर रचा इतिहास, पहली बार ब्लाइंड विमेंस वर्ल्ड कप पर जमाया कब्जा

    नई दिल्ली:  पहली बार आयोजित ब्लाइंड विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने अपने नाम किया। भारत ने फाइनल में नेपाल को 7 विकेट से हराया। सेमीफाइनल में भी…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *