
मुंबई: बॉलीवुड में जबरदस्त स्टंट्स और हैरतअंगेज़ एक्शन सीक्वेंस के पीछे जिन जांबाज़ कलाकारों की जान जोखिम में रहती है, वे स्टंटमैन और स्टंटवुमन अक्सर परदे के पीछे ही रह जाते हैं। न पहचान, न सुरक्षा। लेकिन एक दर्दनाक हादसे ने इस चुप्पी को तोड़ा है।
हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन राजू की दुखद मौत हो गई। यह घटना बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को भीतर तक हिला गई। उन्होंने न केवल सोशल मीडिया पर गहरी संवेदना जताई, बल्कि इस मौके को एक बड़ी जिम्मेदारी में बदल दिया।
अक्षय कुमार ने देशभर के करीब 700 स्टंटमैन और स्टंटवुमन के लिए बीमा योजना शुरू कराई है। इस योजना के तहत सभी को 5 से 5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट मिलेगा। यह सुविधा सिर्फ शूटिंग के दौरान नहीं, बल्कि सेट के बाहर भी किसी दुर्घटना की स्थिति में लागू रहेगी।
फिल्मों में जोखिमभरे स्टंट्स करने वाले ये कलाकार सालों से गुमनामी और असुरक्षा की स्थिति में काम करते आए हैं। अक्षय कुमार की यह पहल उनके जीवन को सुरक्षा देने के साथ-साथ उन्हें समाज में नई पहचान दिलाने का प्रयास है।
इस बीमा योजना के लागू होने से फिल्म इंडस्ट्री के अन्य बड़े निर्माता और कलाकार भी इस दिशा में कदम उठाने को प्रेरित हो सकते हैं। यह समय है जब स्टंटमैन और स्टंटवुमन को भी उसी सम्मान और सुविधा की दृष्टि से देखा जाए, जैसे किसी बड़े अभिनेता को।
इसे भी पढ़ें :
Sidharth Kiara Baby Girl: पेरेंट्स बने सिद्धार्थ-कियारा, प्यारी ‘प्रिंसेस’ के स्वागत में पैप्स को भेजा खास तोहफा