
सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ताजनगर निवासी 22 वर्षीय शेख अफरोज का शव बोड़ाम थाना क्षेत्र स्थित डिमना झील से बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना से परिजनों में मातम पसर गया और घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शेख अफरोज 22 मार्च से था लापता
गौरतलब है कि शेख अफरोज 22 मार्च से लापता था। परिवार के लोग उसकी तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। इसी बीच, 23 मार्च को उसकी काले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक, मोबाइल फोन और टी-शर्ट डिमना झील के पास मिली थी। इसके बाद से ही परिजनों की चिंता और बढ़ गई थी। अब जब उसका शव झील से बरामद हुआ है, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: परीक्षा कैलेंडर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने उठाए सवाल – कहा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है सरकार