
बहरागोड़ा: शनिवार को टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान विवेकानंद और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सभा की शुरुआत में विद्यालय के नए प्राचार्य मुकेश कुमार का छात्रों द्वारा स्वागत किया गया. इसके पश्चात प्राचार्य ने दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्ज्वलित कर उनकी स्मृति को नमन किया.
महापुरुषों के जीवन पर चर्चा
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विवेकानंद और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणादायक घटनाओं को साझा किया. उन्होंने बताया कि किस तरह इन दोनों महान विभूतियों ने अपना जीवन देश सेवा और समाज के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया. छात्रों ने उनके विचारों, भाषणों और योगदानों पर प्रकाश डालते हुए सभा को जीवंत बना दिया.
हवन और सांस्कृतिक संवाद
कक्षा 11वीं के छात्रों के साथ हवन का आयोजन भी किया गया. सभा में नए प्राचार्य मुकेश कुमार ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वे कंप्यूटर साइंस और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के विशेषज्ञ रहे हैं और कृषि मंत्रालय, भारत सरकार में कार्यरत रह चुके हैं. उन्होंने छात्रों को डिजिटल युग के साथ सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का संदेश दिया.
खेलकूद में उत्साहवर्धन
प्रत्येक शनिवार को होने वाली सह-शैक्षिक गतिविधियों (सीसीए) के तहत इस शनिवार कक्षा 9 (ए) और (बी) के बीच क्रिकेट मैच आयोजित किया गया. प्राचार्य ने टॉस कर मैच की शुरुआत की. मैच के समापन पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना जरूरी है, क्योंकि यह शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक है. कार्यक्रम के समापन पर छात्रों ने खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर दिन को यादगार बनाया.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur News: टाटा स्टील फाउंडेशन ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेंतलीघाट में छात्रों को वितरित किए गए स्वेटर