
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बुरूडीह पंचायत के श्रीधरपुर रघुनाथ मुर्मू चौक में नायके बाबा लोबो हेम्ब्रम के नेतृत्व में ओलचिकी लिपि का शताब्दी वर्ष समारोह मनाया गया. इसका शु़भारंभ ओलचिकी के जनक गुरू गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू के चित्र पर पूजा-अर्चना व माल्यार्पण कर किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ओलचिकी लिपि के आविष्कार का शताब्दी वर्ष 2025 में मनाया जा रहा है. यह संताली भाषा की लिपि है, जिसका आविष्कार 1925 में पंडित रघुनाथ मुर्मू ने किया था. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी मातृभाषा के संरक्षण के लिए जन जागरण अभियान चलाने का संकल्प लिया गया. समारोह में नायके आयो गुरूवारी हेम्ब्रम, माझी बाबा जादू मार्डी, शंभू टुडू, मधु सोरेन, सागराम टुडू, लक्ष्मण टुडू, बलराम सोरेन, जीतेन हांसदा समेत गांव के महिला-पुरुष उपस्थित थे.