
सरायकेला: आज नारायण प्राइवेट आईटीआई, चांडिल परिसर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जटाशंकर पांडे के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. सभा में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
“खून के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाए” : जटाशंकर पांडे
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता जटाशंकर पांडे ने कहा कि पहलगाम हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के लिए पाकिस्तान को माकूल जवाब देना अब आवश्यक हो गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि खून की हर बूंद का हिसाब लिया जाए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि आवश्यकता हो तो भारत सरकार को पाकिस्तान पर सीधी कार्रवाई करनी चाहिए.
सिंधु जल समझौता स्थगन की सराहना, आतंकवाद के खिलाफ सरकार को समर्थन
जटाशंकर पांडे ने सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के प्रधानमंत्री के निर्णय की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश की जनता आतंकवाद के खिलाफ सरकार के हर कदम के साथ है. उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नेतृत्व में आतंकवाद को जड़ से मिटा दिया जाएगा.
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग, झारखंड में बढ़ते अपराध पर चिंता
अपने संबोधन में जटाशंकर पांडे ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई घटनाओं की निंदा करते हुए वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. साथ ही सरायकेला जिले के झीमरी गांव में हुई हालिया घटना का जिक्र करते हुए झारखंड में बढ़ते अपराध को लेकर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन सचेत नहीं हुआ तो राज्य में जंगलराज की स्थिति बन जाएगी.
उन्होंने प्रशासकों से आग्रह किया कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें सख्त सजा दी जाए ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हो सके.
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से एडवोकेट निखिल कुमार, प्रिंसिपल जयदीप पांडे, सुधीश कुमार, देवाशीष मंडल, शुभम साहू, मोहन सिंह, आदित्य गोप, पवन महतो, अजय मंडल, गौरव महतो, सशी प्रकाश महतो और कृष्ण पद महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: आतंकी हमले के विरोध में जादूगोड़ा में उबाल, हिंदू संगठनों ने निकाला आक्रोश जुलूस