
गुवा: सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में प्राचार्य शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों की आकस्मिक बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में शिक्षा के विकास एवं विस्तार पर चर्चा की गई. प्राचार्य ने बताया कि बच्चों के अभिभावक शिक्षकों पर पूरा भरोसा करते हैं, इसलिए उन्हें निष्ठा और ईमानदारी से शिक्षा प्रदान करनी चाहिए.
बच्चों की प्रतिभा का विकास
प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के बच्चों में अद्भुत प्रतिभा है, जिसे सही मार्गदर्शन और निखारने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि डीएवी चिड़िया उत्तरोत्तर विकास की दिशा में अग्रसर है.
नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया
बैठक में प्राचार्य ने आगामी 25 फरवरी को नए बच्चों की परीक्षा आयोजित करने की जानकारी दी. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों का नामांकन 2025-26 सत्र की कक्षाओं में होगा. उन्होंने कहा कि मेधावी और मेहनती बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं. वर्तमान में अभिभावकों की मांग के अनुसार नामांकन फॉर्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए प्रयास
प्राचार्य ने बताया कि 2006 से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 10वीं कक्षा का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है. सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ कला और शिल्प की शिक्षा भी दी जा रही है. विद्यालय के विज्ञान प्रयोगशाला और विषयगत कक्षाएँ इसकी शान हैं.
डिजिटल शिक्षा और समृद्ध पुस्तकालय
प्राथमिक स्तर से डिजिटल शिक्षा और समृद्ध कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था विद्यालय की विशेषता है. विद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं, कराटे, कबड्डी, फुटबॉल, योगा और एथलेटिक्स में बच्चों ने क्षेत्र में पहचान बनाई है. कला और संगीत की कक्षाएं भी विद्यालय को उच्च विकास की ओर ले जा रही हैं.
उत्कृष्टता की मिसाल
डीएवी चिड़िया के टॉपर्स में श्रेयस शर्मा 94.2%, स्वप्निल दास गुप्ता 91.8%, स्नेहिल कुमार 92.2% और इशिका शाह 96% अंक प्राप्त कर विद्यालय में अद्वितीय छाप छोड़ चुके हैं. बैठक में कर्ण सिंह आर्य, एसके पाण्डेय, संतोष कुमार पाठक, सुमित सेनापति और अन्य कई शिक्षक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: West Singhbhum: गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर DAV चिड़िया में परेड की धूम