
पश्चिम सिंहभूम: स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में किशोर संघ स्पोर्ट्स क्लब, गुवा द्वारा प्रस्तावित खेल मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर गुरुवार की शाम कल्याण नगर स्थित क्लब परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता क्लब के वरिष्ठ सदस्य पंचम जॉर्ज सोय ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तय करना, आयोजन समिति का गठन करना तथा खेलों के माध्यम से युवा वर्ग को प्रेरित व सक्रिय करना रहा। बैठक में कल्याण नगर के पूर्व, वर्तमान और नवोदित खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों की सहभागिता उत्साहजनक रही। सभी ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
बनी आयोजन समिति, चुने गए पदाधिकारी
सर्वसम्मति से बनी आयोजन समिति में निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया:
अध्यक्ष: पंचम जॉर्ज सोय एवं मनोज बाखला
उपाध्यक्ष: सिरिप हांसदा, समीर हलधर
सचिव: दिनेश नाग, प्रभात कुमार हाजरा
सह सचिव: विजय दास, जीवन हांसदा
कोषाध्यक्ष: गणेश मिश्रा, लक्ष्मण तांती
सह कोषाध्यक्ष: शेख जावेद, विजय डुंगडुंग
समिति के अन्य सदस्यों में अभिषेक तिर्की, पीटर लकड़ा, पॉली तिर्की, परविनाश तिग्गा, अलेक्स लकड़ा, राहुल कश्यप, नागेंद्र ठाकुर, मोहम्मद सोनू, मोहम्मद सलमान, अनीश डुंगडुंग, प्रवीण नाग, मनीष वर्मा और रवि हेंब्रम जैसे उत्साही युवा शामिल थे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Women’s University और MTMC के बीच MoU, फैकल्टी एक्सचेंज और आउटरीच पर होगा फोकस