
गुवा: झारखंड मुक्ति मोर्चा (उल्लगुलान पार्टी) के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पश्चिम सिंहभूम के पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी की अध्यक्षता में गुवा में एक आकस्मिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (हिंद मजदूर सभा से संबद्ध) के सचिव धनीराम लकड़ा सहित क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं ठेका श्रमिक शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए कृष्णा मार्डी ने कहा कि झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के चिड़िया, गुवा, किरीबुरु और मेघाहातुबुरु माइंस में कार्यरत ठेका श्रमिकों को लगातार उपेक्षा और शोषण का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि “हजारों ठेका श्रमिकों को आज तक लीज से वंचित रखा गया है, जिससे उनमें भारी असंतोष है।”
मार्डी ने यह भी कहा कि किरीबुरु और मेघाहातुबुरु क्षेत्र में ऐसे कई श्रमिक हैं जिन्हें आज काम तक नहीं मिल पा रहा, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहराता जा रहा है। उन्होंने सेल प्रबंधन से इस विषय पर शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की।
बेरोजगारी को बताया सबसे बड़ी समस्या
पूर्व सांसद ने क्षेत्र की बढ़ती बेरोजगारी को सबसे गंभीर समस्या बताया। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यह असंतोष उग्र रूप ले सकता है। उन्होंने मांग की कि सेल प्रबंधन स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देते हुए नियमित नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ करे।बैठक में क्षेत्रीय विकास से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और जल आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार की मांग की। बैठक में राजेश दास, संतोष कुमार, सतीश कु. सिंह, मिसाएल टुटी, विनय वॉल, पी.के. सेट्टी, रमेश चंद्र कारवा, डुल्लु हेस्सा, सुंदरी नायक, यशोदा देवी, रिंकू देवी, जी.एस. कलुंडिया सहित कई महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: अब गांवों में खुद तय होंगे सुरक्षा के नियम, गठित हुई ग्राम सुरक्षा समिति