
चांडिल: नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लाकड़ी पंचायत भवन में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं रांची से सांसद संजय सेठ ने झिमड़ी कांड की पीड़िता की मां, जेल भेजे गए आरोपितों और केस दर्ज किए गए व्यक्तियों के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने सभी पक्षों की बात सुनी और पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. संजय सेठ ने कहा कि पीड़िता को उच्च शिक्षा और सुरक्षित भविष्य के लिए रोजगार की व्यवस्था प्राथमिकता से की जानी चाहिए. उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि पीड़िता की चिकित्सा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किसी उच्च संस्थान में बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए.
सुरक्षा की माँग और निर्दोषों की रिहाई पर ज़ोर
मंत्री ने पीड़िता के परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की आवश्यकता जताई. उन्होंने प्रशासन से यह भी कहा कि किसी निर्दोष व्यक्ति को अनावश्यक प्रताड़ना न सहनी पड़े. इसके लिए निष्पक्ष और पारदर्शी जांच आवश्यक है.संजय सेठ ने उपायुक्त को पत्र लिखकर संपूर्ण प्रकरण में त्वरित और ठोस कार्रवाई का अनुरोध किया है. उनका कहना था कि प्रशासन को संवेदनशीलता के साथ पीड़िता के भविष्य को ध्यान में रखकर निर्णय लेने चाहिए. इस अवसर पर सिकोड़ा के ग्रामीण भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी बातें मंत्री के समक्ष रखीं और निष्पक्ष न्याय की माँग दोहराई.
इसे भी पढ़ें :