West Singhbhum: अब गांवों में खुद तय होंगे सुरक्षा के नियम, गठित हुई ग्राम सुरक्षा समिति

Spread the love

गुवा: नोवामुंडी प्रखंड के गुवा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 11 अंतर्गत जाटा हाटिंग गांव में ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य रेखा प्रसाद ने की.

बैठक में ज़िला परिषद सदस्य (भाग एक) देवकी कुमारी, पूर्वी पंचायत की मुखिया चांदमुनी लागुरी, बाल अधिकार सुरक्षा मंच के पदाधिकारी, नोवामुंडी के जेंडर सीआरपी पदाधिकारी, और अन्य विशेषज्ञों की सहभागिता रही.

बैठक में ग्राम सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. प्रमुख मुद्दों में शामिल थे—

बाल विवाह

बाल श्रम

मानव तस्करी

सामाजिक कुरीतियाँ

शिक्षा में सुधार की आवश्यकता

सभी उपस्थित सदस्यों ने इन विषयों पर विचार साझा किए और सहमति से निर्णय लिया कि ग्राम सुरक्षा समिति न केवल रक्षक भूमिका निभाएगी, बल्कि समस्याओं के समाधान में सक्रिय भागीदारी भी करेगी.

चुने गए समिति के पदाधिकारी
बैठक के अंत में ग्राम सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया. चयनित प्रतिनिधि इस प्रकार हैं—

अध्यक्ष: सोनू महापात्रो

उपाध्यक्ष: सिमी दास

सचिव: दी भांज

उपसचिव: सुलोचन देवी

कोषाध्यक्ष: करन होरो

सहकोषाध्यक्ष: सुकांति देवी

सूचना मंत्री: रानी देवी, शिवानी गोप

सलाहकार: सुसारी देवी, गोमा लोहार, रमेश चंद्र समद

समुदाय के सहयोग से होगा ग्रामीण समस्याओं का समाधान
ग्राम सुरक्षा समिति में विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें गीता देवी, ममता देवी, तापोस दास, पदमा केशरी, शंकर दास, पूनम कुमारी और सताक्षी दास प्रमुख रहे. सभी ने यह संकल्प लिया कि गांव के बच्चों, महिलाओं और कमजोर वर्गों की सुरक्षा तथा अधिकारों की रक्षा के लिए मिलकर कार्य किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: बच्चों की पढ़ाई में बाधा बन रही है मीठी चीज़ें – केंद्रीय विद्यालय की नई चेतावनी


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: पारडीह चौक के समीप मार्ग बाधित, भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट जारी

Spread the love

Spread the love जमशेदपुर: पारडीह चौक के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-33 (एनएच-33) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अत्यधिक वर्षा के कारण जलमग्न होकर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया है. इस मार्ग से होकर…


Spread the love

Jamshedpur: नवपदस्थापित उप विकास आयुक्त ने संभाला कार्यभार

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में नवपदस्थापित उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने आज औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. उनके आगमन से जिले के प्रशासनिक महकमे में नई…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *