
गम्हरिया : एक्सआइटीइ (ओटोनोमस) गम्हरिया में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से केंद्रीय बजट 2025 को समझना विषय पर विभागीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ संचिता घोष चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कर्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ इए फ्रांसिस ने किया. उन्होंने कहा कि संगोष्ठी का उद्देश्य इस बजट के विभिन्न पहलुओं पर छात्रों को सार्थक जानकारी देना था, जो विकसित भारत विषय पर आधारित है और अर्थव्यवस्था में विकास को गति देने वाले इंजनों को क्रियान्वित करना है.
छात्रों ने बजट के विभिन्न पहलुओं को जाना
इस दौरान विभाग के छात्रों ने बजट के विभिन्न पहलुओं जैसे कृषि, एमएसएमई, रक्षा, कौशल विकास, उद्यमिता, स्वास्थ्य, शिक्षा, नवाचार, पर्यावरण और भारत में महिला एवं बाल विकास पर जानकारी दी. कार्यक्रम को प्रो. नवीन के महतो, डॉ. राधा महाली ने भी संबोधित किया. उन्होंने भारत के दीर्घकालिक लक्ष्यों की प्राप्ति में इस बजट की भूमिका पर चर्चा की. इस मौके पर संस्थान के पदाधिकारी, कर्मी समेत अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों व शिक्षकों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : Deoghar : महिला कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग में आरक्षण की मांग को लेकर डीसी के नाम अपर समाहर्ता को सौंपा ज्ञापन