Jhargram: झाड़ग्राम में लूटकांड की गुत्थी सुलझी, शेख राजू के घर से बरामद हुई ₹63,000 की नकदी

Spread the love

झाड़ग्राम:  नयाग्राम पुलिस ने जून में हुई लूट की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए ₹63,000 की नकदी बरामद कर ली है. इस कार्रवाई में कुख्यात अपराधी शेख राजू उर्फ बंटी की गिरफ्तारी के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है.

घटना 6 जून को दोपहर लगभग 1:30 बजे हुई थी, जब भूदरबनी और डोलग्राम के बीच स्कूटर से जा रहे रघुनाथ बेरा से एक अज्ञात व्यक्ति ने लूट की थी. उन्होंने SBI की बलिगेडिया शाखा से पैसे निकाले थे. मोटरसाइकिल सवार आरोपी ने उन्हें रास्ते में रोककर नकदी छीन ली और फरार हो गया.

Advertisement

शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. बैंक के सीसीटीवी फुटेज से मिले सुरागों के जरिए आरोपी की पहचान खड़गपुर टाउन थाना क्षेत्र के पंचबेडिया निवासी शेख राजू के रूप में हुई. 23 जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. अदालत की अनुमति से कराई गई टीआई परेड में पीड़ित ने उसकी पुष्टि की.

पूछताछ में आरोपी ने लूट की बात स्वीकार की और उसके पास से पूरी नकदी बरामद कर ली गई. मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है.

पुलिस के अनुसार, पेशे से ऑटो-रिक्शा चालक शेख राजू एक आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ सबंग समेत कई इलाकों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसका रहन-सहन भी संदेहास्पद है—उसके घर में छह से सात एसी लगे हुए हैं, जो उसके अपराध से कमाए गए पैसे की ओर इशारा करता है. पुलिस अब उससे जुड़ी अन्य घटनाओं की कड़ियां भी जोड़ रही है.

 

इसे भी पढ़ें : Kharagpur: खड़गपुर मंडल को मिला नया DRM, ललित मोहन पांडे ने संभाली कमान

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Kharagpur: खड़गपुर मंडल DRM का निरीक्षण, सुरक्षा और सुविधाओं पर खास जोर

Spread the love

Spread the loveखड़गपुर:  खड़गपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ललित मोहन पांडे ने शनिवार को मंडल के कई प्रमुख स्टेशनों और यार्डों का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने…


Spread the love

Jamshedpur : चोर समझकर लोगों ने युवक को पीटा, ईलाज के दौरान मौत, एमजीएम अस्पताल में हुआ जमकर बवाल

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बस्ती के ही रहने वाले राहुल भुइयां को चोर…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *