Jamshedpur: उपायुक्त ने इंजीनियरिंग विभागों की बैठक में दिए सख्त निर्देश, निर्माण कार्यों की होगी कड़ी निगरानी

जमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शनिवार को इंजीनियरिंग विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न निर्माण कार्यों और अधोसंरचना परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।

उपायुक्त ने कहा कि सड़क, पुल, अस्पताल और सरकारी भवनों जैसे विकास कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाने का निर्देश दिया, ताकि योजनाएं समय पर शुरू हो सकें।

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए उपायुक्त ने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार पदाधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों की निरंतर निगरानी की जाएगी।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विभागों द्वारा क्रियान्वित सभी योजनाओं का विवरण ग्राम संपत्ति डिजिटल एसेट पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाए। इससे योजनाओं की प्रगति की डिजिटल मॉनिटरिंग संभव होगी और पारदर्शिता बनी रहेगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम में PM विश्वकर्मा योजना की समीक्षा, 26 हज़ार से अधिक लाभुक पंजीकृत

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: 115 जूनियर डॉक्टरों को मिली राहत, MGM मेडिकल कॉलेज ने किया हॉस्टल आवंटन

रांची:  लंबे संघर्ष और धरना-प्रदर्शन के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज के 115 पीजी स्टूडेंट्स को राहत मिली है। कॉलेज प्रशासन ने शुक्रवार से सभी जूनियर डॉक्टरों को स्थायी हॉस्टल और…

Spread the love

Jharkhand: IPS तदाशा मिश्रा बनीं झारखंड की कार्यवाहक DGP, अनुराग गुप्ता का VRS स्वीकार

रांची:  झारखंड पुलिस में बड़ा बदलाव हुआ है। आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को गुरुवार को झारखंड का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *