
खड़गपुर: भारत सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के तहत 12 जुलाई को देशभर के 47 स्थानों पर रोजगार मेले का 16वां संस्करण आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से नवनियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित किया और लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए।
खड़गपुर में 155 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
खड़गपुर में यह आयोजन बहु-विषयक क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान (MDZTI) एवं पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र (STC) में किया गया। स्थानीय स्तर पर 155 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जिससे उनमें नौकरी और आत्मनिर्भरता को लेकर नई ऊर्जा का संचार हुआ।
इस कार्यक्रम में खड़गपुर सदर के विधायक हिरण्मय चट्टोपाध्याय ने युवाओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह मेला रोजगार सृजन की दिशा में एक सशक्त कदम है और युवाओं को राष्ट्रीय विकास में सहभागी बनने का अवसर प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें : Kolkata: सियालदह मंडल में अनधिकृत कब्जों पर रेलवे की सख्ती, अब नहीं दिखेंगे लॉटरी विक्रेता
इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के.आर. चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। डीआरएम ने जनसेवा की भावना को रेखांकित करते हुए नवनियुक्त कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण से कार्य करने की प्रेरणा दी।
रोजगार मेला केंद्र सरकार की उस रणनीति का हिस्सा है, जो युवाओं को सशक्त बनाने, कौशल आधारित रोजगार को बढ़ावा देने तथा पारदर्शी और समयबद्ध भर्ती प्रणाली को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। यह आयोजन ‘न्यू इंडिया’ के निर्माण में युवा भागीदारी का प्रतीक बनता जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : युवाओं को नई उड़ान, रोजगार मेले में PM Modi ने 51 हजार से अधिक को सौंपे नियुक्ति पत्र