
चाईबासा: झारखंड के जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान शनिवार को एक आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई. यह घटना जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र में घटी, जिसमें दो जवान घायल हो गए. दोनों घायल जवानों को तत्काल एयरलिफ्ट करके रांची लाया गया, जहां उन्हें राज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
घायल जवान की इलाज के दौरान मौत
घायल जवानों में से एक जवान, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल, इलाज के दौरान मौत हो गई. उनका निधन नक्सलियों द्वारा किए गए इस हमले में शहादत के रूप में हुआ. वहीं, दूसरे घायल जवान, सीआरपीएफ 193 बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल पार्थ प्रतिम डे का इलाज जारी है, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
नक्सलियों द्वारा बिछाई गई आईईडी की चपेट में आए जवान
सुरक्षा बलों के द्वारा जिले में नक्सल गतिविधियों को खत्म करने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान नक्सलियों ने पहले से बिछाई गई आईईडी का विस्फोट कर दिया, जिससे यह हादसा हुआ. नक्सलियों का यह हमला एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बना रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: विधानसभा में गूंजा 86 बस्तियों के मालिकाना हक का मामला, पूर्णिमा साहू ने की मांग