
प्रशासन के रवैये पर जताई चिंता, सिविल सर्जन को समुचित इलाज एवं काउंसिलिंग के दिये निर्देश
जमशेदपुर : परसुडीह क्षेत्र में पांच वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़ित बच्ची का समुचित इलाज एवं दोषी पर कार्रवाई की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस क्रम में मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू सदर अस्पताल पहुंचीं और पीड़िता एवं उनके परिवारजनों से मिलकर बच्ची का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन से भी मुलाकात की और बच्ची के बेहतर इलाज, सुरक्षा और मानसिक काउंसलिंग के अस्पताल में ही तत्काल व्यवस्था करने की बात कही। इस दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने इस जघन्य अपराध को समाज और मानवता के लिए कलंक बताते हुए कहा कि पांच साल की बच्ची के साथ इस प्रकार की घटना होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि स्थानीय थाना ने प्रारंभ में इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस की ऐसी निष्क्रियता और संवेदनहीनता बेहद चिंताजनक है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के माता-पिता को थाना की ओर से बार-बार दबाव दिया जा रहा है कि वे बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज करा लें। इस पर नाराजगी जताते हुए विधायक ने कहा कि डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर से बात हुई है जब तक बच्ची पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती और उनके परिजन इलाज से संतुष्ट नहीं हो जाते हैं तब तक उसे अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा। बच्ची के मानसिक संतुलन को बनाए रखने के लिए अस्पताल में ही काउंसलिंग की व्यवस्था की जा रही है।
विधायक पूर्णिमा साहू ने बताया कि घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के दबाव के बाद ही पुलिस हरकत में आई और शुक्रवार की इस घटना पर रविवार रात को मामला दर्ज किया गया। जिसपर आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।
भवदीय,
प्रेम झा