
आरा: बिहार के आरा में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। दानापुर रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से करीब 600 भेड़ों की मौत हो गई। हादसा पटना-डीडीयू रेलखंड के बनाही और सिकरिया हॉल्ट के बीच, बनकट गांव के पास तड़के करीब 3 बजे हुआ।
भेड़पालकों के मुताबिक, शुक्रवार रात वे अपने झुंड को उत्तर दिशा में बैठाकर रेलवे लाइन के पास आराम कर रहे थे। अचानक बारिश शुरू हुई, और जब उनकी नींद खुली तो भेड़ें ट्रैक पर पहुंच चुकी थीं। देखते ही देखते एक ट्रेन गुज़री और सैकड़ों भेड़ें कटकर मौके पर ही मर गईं।
इस हादसे में भरत पाल, उदयनारायण पाल और मार्कण्डेय पाल जैसे भेड़पालकों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। हालांकि इस घटना में कोई इंसानी जान नहीं गई, लेकिन मंजर बेहद दिल दहला देने वाला था।
इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और ग्रामीण इसे रोकने के लिए रेलवे से सुरक्षात्मक कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Chandil : चांडिल में दो गुड्स ट्रेनें आपस में टकराई, कोई हताहत नहीं, तड़के 4 बजे हुई घटना