
ईचागढ़: ईचागढ़ प्रखंड के नदीसाई पंचायत अंतर्गत शंकराडीह में इस वर्ष भी प्रतिवर्ष की भांति श्रीमद भागवत भक्ति सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के दौरान श्रीधाम वृंदावन से पंडित आचार्य अभिराम दास श्रीमद भागवत के प्रवक्ता के रूप में उपस्थित होंगे, जबकि पंडित मधुसुदन दास शास्त्री मुख्य पाठ परायण के लिए शंकराडीह पहुंचेंगे. ईचागढ़ दक्षिण के पूर्व जिला परिषद सदस्य दल गोविंद सिंह मुंडा उर्फ दयामय दास ने बताया कि श्रीमद भागवत भक्ति सप्ताह के आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की जा रही हैं. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यज्ञ के अंतिम दिन साधु, वैष्णव और भक्तवृंदों की सेवा के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा.
कलश यात्रा और आयोजनों की रूपरेखा
दयामय दास ने बताया कि इस भव्य आयोजन के तहत 5 मार्च को एक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा के बाद, सुबह कलश स्थापित करने के पश्चात संध्या 5 बजे अधिवास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. संध्या 6 बजे से श्रीमद भागवत माहात्म्य पाठ का आयोजन भी किया जाएगा.
6 मार्च से श्रीमद भागवत पाठ की शुरुआत होगी, जिसमें सुबह 7 बजे से 12 बजे तक मूल पाठ और संध्या 5 बजे से 9 बजे तक प्रवचन होगा. इस दौरान भक्तगण और श्रद्धालुगण श्रीमद भागवत के दर्शन और सुनने का लाभ उठाएंगे.
कथा विश्राम और हरिनाम संकीर्तन
12 मार्च को कथा विश्राम के साथ भूवन मंगल हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन सभी श्रद्धालुओं के लिए एक अद्वितीय अनुभव होगा, जिसमें भक्ति रस से ओतप्रोत संकीर्तन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा.
भक्तवृंदों की सेवा के लिए महाप्रसाद
13 मार्च को श्रीश्री गौर गोविंद का भोग आराधना के बाद साधु, वैष्णव और भक्तवृंदों की सेवा के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा, जो इस भव्य यज्ञ का एक अहम हिस्सा होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सूर्यधाम सिदगोड़ा में श्रीराम कथा समापन के साथ महाभंडारे का हुआ भव्य आयोजन