
सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की नहीं दी अनुमति
स्पॉन्सर सहित खेसारी लाल के फैंस हुए मायूष, आयोजक नहीं उठा रहे हैं फोन
जमशेदपुरः भोजपुरी के चर्चित गायक व अभिनेता खेसारी लाल यादव का सरायकेला-खरसावां जिले के डोबो स्थित काजू मैदान में प्रस्तावित संगीत कार्यक्रम अधर में लटक गया है. कार्यक्रम के लिए सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन की ओर से अनुमति प्रदान नहीं की गई. प्रशासन ने विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने का हवाला देकर अनुमति देने से इंकार कर दिया. वहीं कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने से आयोजक खासे परेशान हैं. अनुमति को लेकर आयोजक एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. कार्यक्रम में अब केवल एक दिन बचा है. 31 दिसंबर की रात में भोजपुरी सिंगर का कार्यक्रम होना था. लेकिन प्रशासन ने अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया. इस संबंध में चांडिल अनुमंडल कार्यालय ने ‘रडार न्यूज24’ को बताया कि विधि व्यवस्था को लेकर अनुमति नहीं दी गई. कार्यक्रम को लेकर आयोजकों ने काफी मात्रा में खेसारी लाल यादव के फैंस को ‘पास’ दिया था. वहीं कार्यक्रम को कई कंपनियां स्पॉन्सर कर रही थी. कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने के कारण स्पॉन्सर कंपनिया एवं खेसारी लाल के फैंस मायूष हैं.
इसे भी पढ़ेंः नए साल को लेकर शहर में यातायात नियमों में बदलाव, जाने पुलिस की क्या है तैयारियां
दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार चांडिल अनुमंडल प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर आयोजक जमशेदपुर में कार्यक्रम स्थल की तलाश कर रहे हैं. इसके लिए एग्रिको मैदान में कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल प्रशासन के पास गुहार पत्र भेजा गया था. लेकिन सूत्रों ने बताया कि धालभूम अनुमंडल प्रशासन ने अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया. जमशेदपुर के पुलिस-प्रशासन पर नव वर्ष को लेकर पहले से ही विधि व्यवस्था बनाए रखने का दवाब है. खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम अगर होता है तो अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में प्रशासन इस तरह के पचड़े में पड़ना नहीं चाहता है. वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम रद्द होने की सूचना मिलने पर खेसारी लाल यादव के फैंन्स और स्पॉन्सर द्वारा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आयोजक को फोन किया जा रहा है. लेकिन आयोजकों द्वारा फोन नहीं उठाया जा रहा हैं.
इसे भी पढ़ें : अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर होगी कार्रवाई, डीसी ने दिया निर्देश