Jhargram : पूर्व भारतीय सैनिक संघ का रक्तदान शिविर आयोजित

Spread the love

झाड़ग्राम : गर्मी में रक्त की कमी को देखते हुए गोपीबल्लभपुर में पूर्व भारतीय सैनिक संघ द्वारा शुक्रवार को गोपीबल्लवपुर बाजार स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त संग्रह किये गए । रक्त संग्रह करने में गोपीबल्लभपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के ब्लड बैंक कर्मियों का अहम योगदान रहा। भीषण गर्मी में भी रक्तदाताओं का जोश देखने लायक थी। गौरतलब हो की मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों के साथ-साथ झाडग्राम जिले के लिए भी लू की चेतावनी जारी किया था ।

 

लोग पड़ रहे बीमार 

भीषण गर्मी के कारण कई लोग बीमार पड़ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके परिणामस्वरूप ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो गई है। इस कठिन परिस्थिति में भारतीय पूर्व सैनिक संघ के संयुक्त सचिव चंद्रशेखर साव ने कहा, अत्यधिक गर्मी के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो गई है। हमारी पहल यह सुनिश्चित करना है कि झाडग्राम जिले के विभिन्न ब्लड बैंकों को पर्याप्त रक्त मिले। हम चाहते हैं कि भविष्य में भी लोग स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए आगे आएं, ताकि हम इस संकट से निपट सकें।

शारीरिक समस्याएं बढ़ जाती हैं

विशेषज्ञों का कहना है कि अत्यधिक गर्मी में शरीर में निर्जलीकरण और अन्य शारीरिक समस्याएं बढ़ जाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप अस्पतालों में सामान्य से बहुत अधिक रक्त की मांग होती है। इसलिए, ऐसे स्वयंसेवी संगठनों की पहल काफी सराहनीय है। इसके अलावा, गर्मियों के दौरान स्वैच्छिक रक्तदान अक्सर कम हो जाता है, क्योंकि कई लोग सोचते हैं कि गर्मियों में रक्तदान करने से आप बीमार हो सकते हैं। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि अगर आपका शरीर का वजन और स्वास्थ्य अच्छा है, तो आप गर्मियों में भी सुरक्षित रूप से रक्तदान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Adityapur : गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में 11वां शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: मानगो में JDU का जनसंपर्क अभियान, स्थानीय समस्याओं पर लिया फीडबैक

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जनता दल (यू) मानगो थाना समिति की ओर से रविवार को संजय पथ, डिमना रोड में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व थाना अध्यक्ष लालू…


Spread the love

Jamshedpur: दान पेटी का ताला तोड़ गुरुद्वारा से चुराए 45 हजार, CCTV में कैद हुई वारदात

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा में स्थित गुरुद्वारा साहिब में बीती रात चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर करीब 40 से 45 हजार रुपये की चोरी…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *