
जमशेदपुर: श्री श्री बसंती दुर्गा पूजा समिति द्वारा सामुदायिक विकास मैदान, छोटा गोविंदपुर में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ. इस उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक मंगल कालिंदी, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी और जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह उपस्थित रहे.
समारोह में नेताओं ने दी क्षेत्र की समृद्धि की शुभकामनाएं
इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह समाज में एकता और सामूहिकता का संदेश भी देती है. साथ ही, उन्होंने आयोजन समिति की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्र की सांस्कृतिक धारा को मजबूती मिलती है.
समारोह में प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति
उद्घाटन समारोह में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह के अलावा, सतवीर सिंह बग्गा, इंद्रजीत सिंह, अरविंद पांडेय, प्रकाश दुबे, सिंटू झा, जितेंद्र कुमार और मृगेंद्र मिश्रा समेत कई स्थानीय प्रमुख लोग भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: “कथा मंजरी” में सुप्रसिद्ध कवयित्री आरती श्रीवास्तव की काव्य संग्रह “विपुला की मुकरियाँ” का हुआ लोकार्पण