
जमशेदपुर: शुक्रवार, 4 अप्रैल लॉयोला स्कूल के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया. इस दिन दो महत्वपूर्ण आयोजनों ने विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. पहला आयोजन, अत्यंत प्रतीक्षित प्रथम फादर सेसिल लीमिंग वॉलीबॉल टूर्नामेंट था, जो स्कूल के संस्थापक प्रधानाचार्य फादर सेसिल लीमिंग की स्मृति में आयोजित किया गया. यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि खेल भावना और टीम वर्क का उत्सव था.
इस अवसर के मुख्य अतिथि फादर चार्ल्स परेरा, एस.जे. थे, जो जमशेदपुर प्रांत के पूर्व प्रोविंशियल रह चुके हैं. वे 1987 से 1993 तक लॉयोला स्कूल के रेक्टर भी रहे. उनके साथ फादर के.एम. जोसेफ, एस.जे. (रेक्टर, लॉयोला स्कूल), फादर विनोद फर्नांडीस, एस.जे. (प्रधानाचार्य, लॉयोला स्कूल), जयंती शेषाद्रि (वरिष्ठ अनुभाग की उप-प्रधानाचार्या), स्कूल के पूर्व छात्र और 13 प्रतिभागी स्कूलों के प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे.
फादर विनोद फर्नांडीस, एस.जे. ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंट कर स्वागत किया, जबकि फादर के.एम. जोसेफ, एस.जे. ने उन्हें शॉल देकर सम्मानित किया. इसके पश्चात फादर विनोद फर्नांडीस, एस.जे. ने स्वागत भाषण दिया. तत्पश्चात, फादर चार्ल्स परेरा, एस.जे. ने दर्शकों को संबोधित किया और प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस दौरान, लॉयोला स्कूल की प्रतिभाशाली खिलाड़ी राज नंदिनी राणा ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना और निष्पक्षता की शपथ दिलाई.
राष्ट्रसेवा की दिशा में कदम: एनसीसी स्थापना समारोह
दूसरा महत्वपूर्ण आयोजन लॉयोला स्कूल में एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) की स्थापना का था. वर्षों से एनसीसी ने छात्रों को भविष्य के नेतृत्वकर्ता के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 4 अप्रैल को आयोजित यह समारोह विद्यालय के लिए गौरवशाली उपलब्धि रहा.
इस शुभ अवसर पर भारतीय सेना के प्रतिष्ठित कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय आहूजा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उनके साथ एडीएम कर्नल प्रेम चंद्र झा, सुबेदार मेजर रवींद्र खंडाल और तीन अन्य अधिकारी भी पधारे.
कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी के प्रेरणादायी आधिकारिक गीत से हुई, जिसने पूरे माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया. इसके बाद प्रधानाचार्य फादर विनोद फर्नांडीस, एस.जे. ने कर्नल आहूजा का स्वागत किया, और फादर के.एम. जोसेफ, एस.जे. ने उन्हें सम्मानित किया. वरिष्ठ अनुभाग की उप-प्रधानाचार्या जयंती शेषाद्रि ने कर्नल आहूजा को स्मृति चिह्न भेंट किया.
लॉयोला स्कूल की छात्रा कृपा भाटिया ने एनसीसी के महत्व पर भाषण दिया, जिसके पश्चात जीसीआई रुचिता गौतम द्वारा एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई. तत्पश्चात, मुख्य अतिथि द्वारा एनसीसी की आधिकारिक शुरुआत की घोषणा की गई.
अपने प्रेरणादायक संबोधन में कर्नल आहूजा ने छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की प्रेरणा दी और एनसीसी के मूल्यों के प्रति सम्मान प्रकट करने का संदेश दिया. इस अवसर पर फादर प्रधानाचार्य ने भी अपने विचार साझा किए.
कार्यक्रम की अन्य प्रमुख झलकियों में एनसीसी कार्यालय का उद्घाटन और गेट नंबर 1 के समीप एनसीसी बोर्ड का अनावरण शामिल रहा.
यह आयोजन अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रसेवा की दिशा में छात्रों के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक बना. यह पहल छात्रों के सर्वांगीण विकास में सकारात्मक प्रभाव डालेगी और उनमें देशभक्ति एवं एकता की भावना को सशक्त बनाएगी.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila College: पर्यावरण प्रहरी सम्मान से गौरवान्वित हुए शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी