Jharkhand: वक्फ संशोधन बिल के विरोध में बोले मंत्री इरफान अंसारी, राहुल गांधी को बताया भावी प्रधानमंत्री – देखें Video

Spread the love

रांची: राज्यसभा और लोकसभा से वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के बाद झारखंड के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर एक विस्तृत पोस्ट साझा करते हुए कहा कि देश के भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों के साथ मजबूती से खड़े हैं. कांग्रेस पार्टी के रहते किसी को डरने की जरूरत नहीं है.

“बीजेपी के हर अन्याय का दिया जाएगा जवाब”

मंत्री अंसारी ने लिखा कि वक्फ बोर्ड में किसी भी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 13 वर्षों से सत्ता में हैं, फिर भी अल्पसंख्यकों के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया गया. “कोई अल्पसंख्यक उनके पास न काम लेकर गया, न काम मांगने गया, फिर भी अन्याय लगातार जारी है.”

“हमारे अधिकारों पर हमला बर्दाश्त नहीं”

उन्होंने स्पष्ट कहा कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनने की किसी भी कोशिश का डटकर विरोध किया जाएगा. “हम संवैधानिक तरीके से अपनी लड़ाई लड़ेंगे. जिस तरह कृषि कानून वापस लिए गए, उसी प्रकार वक्फ कानून में किया गया अन्यायपूर्ण संशोधन भी वापस कराना होगा.”

“बिल नहीं, रोजगार की थी ज़रूरत”

इरफान अंसारी ने पहले भी वक्फ संशोधन बिल की आलोचना करते हुए कहा था कि देश को इस कानून की आवश्यकता नहीं थी. “आज देश के नौजवानों को रोजगार की दरकार है. संसद में उस पर चर्चा होनी चाहिए थी.” उन्होंने कहा कि चाहे हिंदू हो या मुस्लिम, सभी को नौकरी मिलनी चाहिए. मोदी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “यह बिल केवल दिखावा और राजनीतिक ढकोसला है.”

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: “अगर जेल से बाहर होता, भाजपा को एक सीट भी न मिलती” – CM का बड़ा दावा


Spread the love

Related Posts

Jharkhand: विवाद के बाद बैकफुट पर आए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, अब बोले – बाबा साहेब मेरे प्रेरणास्रोत हैं

Spread the love

Spread the loveदेवघर: राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन को “भारतीय संविधान से पहले शरीयत को मानने” वाले बयान पर चौतरफा आलोचना झेलनी पड़ी. चार दिनों तक जारी सियासी…


Spread the love

Bokaro: विस्थापित आंदोलन में शहीद प्रेम प्रसाद महतो के परिवार से मिलीं बृंदा करात

Spread the love

Spread the loveबोकारो: झारखंड के बोकारो में विस्थापन आंदोलन के दौरान शहीद हुए प्रेम प्रसाद महतो के परिजनों से मिलने सीपीआई (एम) का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *