
देवघर : दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ उसके पति व अन्य ससुरालवालों ने मारपीट की। बेटी को बचाने गए उसके माता-पिता को भी ससुरालवालों ने बेरहमी से पीटा। मामला शहर के बंधा मोहल्ले का है। तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना को लेकर घायल सलोनी की मां ने बताया कि बेटी की शादी 2 साल पूर्व बंधा के संजीत से की थी, इसी दौरान लगातार बेटी के ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग की जाती थी और कई बार मांग भी पूरी की गई। लेकिन इन लोगों का लोभ बढ़ता ही जा रहा था। जिसके बाद बुधवार इन लोगों ने स्थिति बत बत्तर कर दी और बेटी और सास-ससुर तीनों को जमकर पीट दिया है। फिलहाल थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है।
2 साल पूर्व हुई थी शादी
विवाहिता की मां ने बताया कि बेटी की शादी 2 साल पूर्व हुई थी। शादी के समय दान दहेज में कोई कमी नहीं छोड़ी गई थी। 8 लाख कैश सोने चांदी के जेवरात तक दिए गए थे। शादी के बाद बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। इसे लेकर पंचायती भी हुई थी। लेकिन दामाद और उसके घर वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे और पैसे नहीं देने पर बेटी को मारपीट की गई। साथ ही हमदोनों को भी पीटा गया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मां पीताम्बरा का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा 9-11 अप्रैल तक