Deoghar : देवघर में बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Spread the love

बासुकीनाथ जाने में श्रद्धालुओं को दिक्कत, बस स्टैंड स्थानांतरण का विरोध हाईकोर्ट में पीआईएल दायर

देवघर : शहर के पुराना मीना बाजार स्थित प्राइवेट बस स्टैंड को बाघमारा आईएसबीटी में शिफ्ट करने के विरोध में गुरुवार से देवघर में यात्री बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बासुकीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को बस नहीं मिलने के कारण टेंपो, ई-रिक्शा में दोगुना किराया देकर यात्रा करना पड़ रहा है। हड़ताल के कारण प्राइवेट बस स्टैंड से खुलने और पहुंचने वाली करीब 200 बसों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। इससे करीब 20 हजार से अधिक यात्रियों के प्रभावित होने की संभावना है।

बस मालिक इस निर्णय का कर रहे हैं विरोध 

उधर प्रशासन ने पुराने बस स्टैंड को पूरी तरह से बंद कर दिया है और आदेश जारी कर कहा है कि अब से सारे यात्री बसों का परिचालन बागमारा स्थित आईएसबीटी से होगा। बस मालिक इसी निर्णय का विरोध कर रहे हैं। देवघर जिला बस ऑनर एसोसिएशन का कहना है कि बाघमारा आईएसबीटी शहर से दूर है, इसीलिए यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। अलबत्ता बस स्टैंड को यथावत रखा जाए। हड़ताल के कारण पुराने बस स्टैंड के आसपास सुबह से ही यात्री बसों के लिए भटकते देखे गए। दुमका, गोड्डा, भागलपुर, मधुपुर ,गिरिडीह रांची, पटना आदि शहरों से देवघर के लिए डेली बस सर्विस है, लेकिन हड़ताल के कारण बसों के पहिए थम गए हैं जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।

 

ड़ताल अवधि में बसों का परिचालन नहीं

एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने बताया कि हड़ताल अवधि में बसों का परिचालन नहीं होगा। यात्रियों को होने वाली असुविधा और परेशानी के लिए प्रशासन जिम्मेदार है। बस स्टैंड के शिफ्टिंग के विरोध में हाईकोर्ट में एसोसिएशन की ओर से पीआईएल दायर किया गया है, जो एक्सेप्ट हो गया है। इसलिए जब तक हाईकोर्ट का कोई निर्णय नहीं आ जाता है, तब तक प्रशासन को यथा स्थिति बनाकर रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: रजिस्ट्री, खतियान और हाथियों के आतंक जैसे मुद्दों पर सिंहभूम चैंबर ने मुख्य सचिव से की बात


Spread the love

Related Posts

UCIL में मजदूरों की बहाली को लेकर ठेका यूनियन का प्रबंधन को अल्टीमेटम, पोटका विधायक संजीव सरदार को भी सौंपा ज्ञापन

Spread the love

Spread the love14 दिन में बहाली नहीं तो 15वें दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी पोटका : यूसिल नरवा पहाड़ माइंस की आठ ठेका इकाइयों में टेंडर अवधि समाप्त होने…


Spread the love

Nagpur : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveनागपुर :  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। इस मामले में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *