
चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला के स्थानीय निवासी और सेवानिवृत्त शिक्षक पुरुषोत्तम दास पान को कांग्रेस पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और लगन को देखते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के शिक्षा विभाग के चेयरमैन श्याम नारायण सिंह ने जिला कांग्रेस कमिटी, पश्चिम सिंहभूम शिक्षा विभाग का चेयरमैन मनोनीत किया है.सिंह ने मनोनयन पत्र जारी करते हुए कहा कि पुरुषोत्तम दास को पंद्रह दिनों के भीतर पच्चीस लोगों की एक कमिटी का गठन करके कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.
मनोनयन के बाद, पुरुषोत्तम दास पान ने कहा कि वे समय-समय पर पार्टी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वाह करेंगे.
इस आशय की जानकारी गुरुवार को कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने प्रेस को दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: मेडिकल स्टोर पर हुई फायरिंग मामले में देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस सहित 3 धराए