Potka: विकास के दावों के बीच पोटका का यह गांव हो रहा है उपेक्षा का शिकार, सड़क नहीं – खटिया ही है एंबुलेंस

Spread the love

पोटका : पोटका प्रखंड के शंकरदा पंचायत स्थित अंतिम गांव स्वर्ग छिड़ा, अपने नाम के उलट विकास से कोसों दूर है. राज्य गठन के 24 वर्ष बीतने के बावजूद यहां सड़क, स्वास्थ्य, जल और सिंचाई जैसी बुनियादी सुविधाएं नदारद हैं.

गांव के ग्राम प्रधान विश्वनाथ हांसदा कहते हैं कि इस गांव में आज तक न कोई विधायक पहुंचा है, न सांसद. ग्रामीणों के जीवन की कठिनाईयां हर रोज़ सरकारी दावों की पोल खोलती हैं.

सड़क नहीं, खटिया ही है एंबुलेंस

स्वर्ग छिड़ा से प्रखंड मुख्यालय तक की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है. बारिश के मौसम में हालात और भी विकट हो जाते हैं.
मरीजों को करीब 7 किलोमीटर तक खटिया में ढोकर बागो गांव लाना पड़ता है, जहाँ से ही वाहन मिल पाता है. तब जाकर पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचना संभव हो पाता है.

जल संकट: नल धोखा देता है, झरना सहारा बनता है

गर्मी के मौसम में गांव का जलमीनार अक्सर बंद हो जाता है. ऐसे में ग्रामीण झरने या गड्ढों के पानी से अपनी प्यास बुझाने को मजबूर होते हैं.
स्वच्छ जल की अनुपलब्धता ने स्वास्थ्य और स्वाभिमान दोनों को चोट पहुंचाई है.

जानवर भी प्यासे, तालाब का कहीं नामोनिशान नहीं

ग्राम प्रधान के अनुसार, यह संभवतः पोटका का एकमात्र गांव है जहां एक भी तालाब नहीं है. पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण वे इधर-उधर भटकते हैं.
सरकार की पशुधन नीति और जल संसाधन विकास की दिशा में यह उपेक्षा चिंताजनक है.

क्या कभी पहुंचेगी विकास की रौशनी?

इस गांव की स्थिति यह सोचने पर मजबूर करती है कि झारखंड में किसे विकास मिल रहा है और कौन अब भी वंचित है.
सवाल यह है कि कब जनप्रतिनिधियों की नजर इस गांव पर पड़ेगी और कब यहां की पथरीली राहें पक्की सड़कों में बदलेंगी?

इसे भी पढ़ें : Saraikela: चैत्र पर्व के रंग में रंगा सरायकेला, सांस्कृतिक रंगों की बौछार से दर्शक हुए अभिभूत


Spread the love

Related Posts

Chandil : नीमडीह प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिवंगत गुरूजी शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि 

Spread the love

Spread the loveचांडिल : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत डाक बांग्ला में मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन क़े निधन मे श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। जिसमें नीमडीह प्रखंड क़े झामुमो कार्योंकर्ताओं…


Spread the love

Jamshedpur : मिर्जाडीह में ग्रामीणों के विरोध के बाद टाटा स्टील व अंचल के कर्मचारी बैरंग लौटे 

Spread the love

Spread the loveग्रामीणों का आरोप राजकीय शोक के दौरान ऐसी गतिविधि साजिश का हिस्सा जमशेदपुर : एनएच 33 से सटे मिर्जाडीह में बंदोबस्त जमीन की घेराबंदी करने पहुंचे टाटा स्टील…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *