Jamshedpur: नमन परिवार का गौरवशाली पल, ‘मन की बात’ से जुड़ा जमशेदपुर – PM Modi से हुआ सीधा संवाद

Spread the love

जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 121वें संस्करण में जमशेदपुर की “नमन” संस्था को प्रत्यक्ष रूप से जुड़ने का गौरव प्राप्त हुआ. इस अवसर पर कालीमाटी रोड भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा. शहीद परिवारों और पूर्व सैनिकों ने गर्व और उमंग के साथ इस आयोजन में भाग लिया.

 

प्रधानमंत्री के प्रति हृदय से आभार
“नमन” संस्था के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नमन परिवार राष्ट्र गौरव के लिए सदैव समर्पित है. काले ने बताया कि पूरे पूर्वी भारत में केवल “नमन” को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो जमशेदपुर और झारखंड के लिए गौरव की बात है.

शहीदों को समर्पित श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई. काले ने कहा कि यह दर्दनाक घटना पूरे देश को झकझोरने वाली रही. उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान देश के प्रति कर्तव्य निर्वहन की प्रेरणा देता है और संकल्प को और अधिक मजबूत बनाता है.

 

वीर नारियों और पूर्व सैनिकों का सम्मान
‘मन की बात’ के उपरांत आयोजित सम्मान समारोह में वीर नारी दुर्गावती देवी, सुनीता शर्मा, पद्मजा, सीमा देवी सहित कई शहीद परिवारों और पूर्व सैनिकों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया. सम्मानित होने वालों में हवलदार दलवीर सिंह, सूबेदार रामभवन राम, हवलदार माणिक वर्धा, हवलदार जसबीर सिंह, हवलदार सत्येंद्र सिंह, हवलदार मोहन दुबे, सूबेदार के. एम. सिंह, नायक गौतम लाल, सार्जेंट दीपक शर्मा, हवलदार विजय कुमार और हवलदार विनय कुमार यादव प्रमुख रहे.

 

देशभक्ति के संकल्प को और किया प्रगाढ़
सम्मानित शहीद परिवारों ने अपने भावनात्मक अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा ‘मन की बात’ में व्यक्त विचारों से प्रेरणा लेकर उन्होंने देशभक्ति के संकल्प को और अधिक प्रगाढ़ किया है.”नमन” संस्था ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और सेवा भाव को प्रोत्साहित करते रहने का संकल्प दोहराया.

 

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर पूर्व विधायक पूर्णिमा दास साहू, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के संस्थापक वरुण कुमार, महामंत्री जितेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह, सतिंदर कुमार सिंह, उमेश शर्मा, राजीव कुमार, विश्वजीत, अजय सिंह, पंकज शर्मा, अजय कुमार तिवारी और अनुपम शर्मा सहित अनेक पूर्व सैनिक परिवार के सदस्य उपस्थित रहे.

 

सामाजिक संगठनों का भी रहा योगदान
कार्यक्रम में “नमन” के संरक्षक बृजभूषण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश राय, भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, संजीव सिंह, जितेंद्र चावला, राघवेंद्र शर्मा, साहित्यकार बलविंदर सिंह, बिमल बिरोडकर, राजपति देवी, नीरू सिंह और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पतंजलि परिवार का कार्यकर्ता सम्मेलन, योग शिक्षक हुए सम्मानित


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: अर्थराइटिस से राहत के लिए आयुष समिति ने लगाया हेल्थ कैंप, सैकड़ों ग्रामीणों को मिला लाभ

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जिला आयुष समिति की ओर से आज सुपर बॉयज ग्राउंड, किताडीह में अर्थराइटिस (गठिया) कैंप का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों…


Spread the love

Jamshedpur: दिशोम गुरु के निधन पर जमशेदपुर समाहरणालय में शोकसभा, उपायुक्त और अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर है। इस अवसर पर समाहरणालय…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *