
देवघर: सोमवार को देवघर समाहरणालय सभागार में जिला स्थापना समिति और अनुकंपा समिति से संबंधित मामलों की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता डीसी विशाल सागर ने की. इस बैठक में डीसी ने विभिन्न विभागों, प्रखंडों और अंचलों से आए अनुकंपा संबंधित मामलों की समीक्षा की और अधिकारियों को त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए.
स्वीकृत और अस्वीकृत आवेदन
बैठक में 18 अनुकंपा से जुड़े आवेदनों में से 9 आवेदनों को स्वीकृति दी गई. चार आवेदन अस्वीकृत किए गए, जिनकी वजह उनकी उम्र सीमा से ज्यादा होना था. शेष चार आवेदनों के संबंध में डीसी ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द त्रुटियों का निराकरण करने का निर्देश दिया, ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके.
सत्यता की जांच के निर्देश
डीसी ने अनुकंपा से जुड़े आवेदनों पर आपत्तियों की जांच कराने की बात भी की. उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि अनुकंपा के मामलों में अन्य राज्यों से प्राप्त प्रमाणपत्रों की सत्यता की जांच संबंधित जिले के जिलाधिकारी से करा लें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े.
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर और मधुपुर, जिला स्थापना उपसमाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: संविधान बचाओ रैली के लिए कांग्रेस की बैठकें, पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश