Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिर एक्शन में सुरक्षाबल, आतंकियों की हुई घेराबंदी

Spread the love

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के त्राल क्षेत्र में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. अवंतीपोरा के नाडेर इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकियों को घेर लिया. इसमें एक आतंकी को मार गिराया गया, जबकि दो अन्य के इलाके में छिपे होने की आशंका है.

इन आतंकियों का मकसद इलाके में डर का माहौल बनाना था. सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और सघन तलाशी अभियान जारी है.

पुलिस का आधिकारिक बयान
कश्मीर जोन पुलिस ने गुरुवार सुबह एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया, “अवंतीपोरा के नाडेर, त्राल में आतंकियों के खिलाफ एनकाउंटर शुरू कर दिया गया है.”
सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. दो आतंकियों के अभी भी क्षेत्र में छिपे होने की खबर है.

शोपियां में तीन आतंकी मारे गए थे
इसी सप्ताह मंगलवार को सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में बड़ी सफलता हासिल की थी. राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर किए गए.
इस ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए. इनमें एडवांस राइफल्स भी शामिल थीं, जो उनकी तैयारी का संकेत देती हैं.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बेचैनी
हाल ही में भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए दिया. इस कार्रवाई में कई आतंकियों को मार गिराया गया.
इसके बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है. लगातार घुसपैठ की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन हर बार सुरक्षाबल मुस्तैदी से आतंकियों का सफाया कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार आतंकवादी जम्मू कश्मीर के कई क्षेत्रों से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर चुके हैं, पर उन्हें सफल नहीं होने दिया गया है.

सुरक्षा बलों की मुहिम जारी
कश्मीर घाटी में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर आक्रामक रुख अपनाया है. त्राल, शोपियां, पुलवामा और बारामूला जैसे इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं.
अब देखना यह है कि त्राल में घिरे आतंकियों का अंत कब और कैसे होता है, और क्या इससे घाटी में शांति स्थापित हो पाएगी?

 

इसे भी पढ़ें : Draupadi Murmu: राष्ट्रपति बनाम सर्वोच्च न्यायालय, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राष्ट्रपति ने पूछे 14 सवाल


Spread the love
  • Related Posts

    New Delhi : पीएम मोदी का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बिना नाम लिेए कहा देश ने उनका बचपना देख लिया, वो कुछ भी बोलते रहते हैं

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला बोला है। एनडीए की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने बचपना किया…


    Spread the love

    US tariffs : ट्रंप ने भारत को फिर दी धमकी, बोले -24 घंटे में बढ़ाऊंगा टैरिफ, इंडिया नहीं है अच्छा पार्टनर

    Spread the love

    Spread the loveवाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत को धमकी देते हुए कहा कि वह टैरिफ में भारी वृद्धि करेंगे। उन्होंने मंगलवार को कहा,…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *