
महिलाओं ने सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप, लगाए सरकार विरोधी नारे
सीओ से मिलने के लिए घंटो मुख्यालय में जमा रहीं महिलाएं
जमशेदपुर : झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना इन दिनों चर्चा के केंद्र में हैं. लाभार्थियों की सम्मान राशि नहीं मिलने को लेकर चर्चा ज्यादा हो रही है. प्रत्येक जिले के प्रखंड सह अंचल कार्यालय में लाभार्थी महिलाएं प्रतिदिन अपने पैसे की जानकारी लेने पहुंच रही हैं. संतुष्ठ नहीं होने पर हंगामे के आसार उत्पन्न हो रहे हैं. ऐसी ही स्थिति शुक्रवार को गोलमुरी सह जुगसलाई (जमशेदपुर) प्रखंड मुख्यालय में उत्पन्न हुई. मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि से वंचित महिलाओं ने कार्यालय में जमकर हंगामा किया. इस दौरान कुछ महिलाएं सरकार विरोधी नारेबाजी कर रही थी. हंगामा इस कदर बढ़ गया कि कार्यालय कर्मियों को कार्यालय बंद करके बाहर भागन पड़ा. काफी देर तक महिलाएं कार्यालय के बाहर जमा रहीं. जिसके कारण अन्य काम-काज प्रभावित हुआ. शुक्रवार को मुख्यालय दिवस रहता है. जिसके कारण सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में मौजूद रहते हैं. महिलाओं के अलावे अन्य लोग भी अपने काम से प्रखंड कार्यालय आए थे. लेकिन महिलाओं के हंगामा के कारण कार्यालय बंद रहने से वे बैरंग लौटने को विवश हुए.
इसे भी पढ़ें : शिक्षाविद चित्रा भट्ट का निधन, शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति
सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
प्रखंड कार्यालय पहुंची महिलाओं ने हेमंत सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. महिलाओं ने कहा कि जब सम्मान राशि नहीं देना था तो फॉर्म क्यों भरवाया गया. कई महिलाओं ने कहा कि उन लोगों ने अगस्त 2024 में योजना का आवेदन दिया. लेकिन एक बार भी सम्मान राशि नहीं आयी. ऐसी महिलाएं सरकार के कार्य प्रणाली से ज्यादा नाराज दिखी. महिलाओं ने कहा कि अगर जल्द सम्मान राशि नहीं मिली तो वे लोग सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन एवं आंदोलन करने को विवश होंगी.
इसे भी पढ़ें : 14 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, बन रहा दुर्लभ संयोग
महिला पुलिस बल तैनात

महिलाओं के विरोध एवं हंगामा को देखते हुए प्रखंड मुख्यालय में पुलिस बल तैनात करना पड़ा. पुलिस की तैनाती देखकर महिलाएं शांत हुईं. वैसे आवेदन की अद्यतन स्थिति जांचने के दौरान भी महिलाओं की भीड़ जमा होती थी. जिसे नियंत्रित करने के लिए महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी. जिसके कारण विधि व्यवस्था प्रभावित होने की समस्या उत्पन्न नहीं हुई. लेकिन जब से महिलाओं के खाते में सम्मान राशि सरकार ने भेजी है. तब से वैसी महिलाए प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय आ रही हैं.
इसे भी पढ़ें : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जीजीएम ने किया फूड प्लाजा का उद्घाटन
अंचलाधिकारी के नहीं रहने पर भड़का गुस्सा
शुक्रवार को मुख्यालय दिवस के दिन अंचलाधिकारी मनोज कुमार अपने कार्यालय में नहीं थे. जिसके कारण महिलाओं को गुस्सा जयादा भड़क गया. महिलाएं अंचलाधिकारी से मिलकर अपनी बात रखना चाहती थी. लेकिन अंचलाधिकारी काफी देर तक कार्यालय नहीं आए. कार्यालय कर्मियों ने बताया कि सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के एक मामले में अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक एवं कर्मचारी वहां गए हैं. जिसके कारण वे मुख्यालय नहीं आ पाए.
इसे भी पढ़ें : रघुनाथपुर में तालाब में नहाने जा रही महिला को हाथी ने पटका, हालत गंभीर
पोर्टल बंद होने का चस्पाया नोटिस

जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों ने मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल काम नहीं करने से जुड़ा नोटिस दरवाजे पर चिपका दिया. पुछे जाने पर आपरेटर द्वारा बताया गया कि योजना का पोर्टल सरकार के स्तर से बंद कर दिया गया है. जिसके कारण पोर्टल का वेबसाइट नहीं खुल रहा है. इसलिए नोटिस चिपकाया गया. जिससे महिलाएं संतुष्ट होकर चली जाएं.
इसे भी पढ़ें : सोनारी के खूंटाडीह में पुलिस ने की छापेमारी, 23 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद, एक गिरफ्तार