
चाईबासा: सिंहभूम मार्शल आर्ट एकेडमी एवं आदिवासी उरांव समाज संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “मिक्स मार्शल आर्ट समर कैंप” की शुरुआत रविवार को एक किलोमीटर की दौड़ से हुई. बच्चों ने ताम्बो चौक से लेकर गौशाला पार्क तक जोश और उत्साह के साथ दौड़ लगाई.
आत्मरक्षा के पहले पाठ में सीखी नन-चाकू तकनीक
गौशाला पार्क में आयोजित पहले सत्र में बच्चों को ‘नन-चाकू’ हथियार चलाने की तकनीक सिखाई गई. यह प्रशिक्षण सेंसाई विवेक खलखो के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. उन्होंने बताया कि समर कैंप 3 जून तक चलेगा और चाईबासा के दो केंद्रों — मोचीसाईं एवं ताम्बो चौक — पर इसका संचालन किया जा रहा है.
कराटे, ताइक्वांडो और बॉक्सिंग का समावेश
इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को कराटे, ताइक्वांडो और बॉक्सिंग की मूलभूत विधियों के साथ-साथ उनके बीच के अंतर और विशेषताओं से भी परिचित कराया जाएगा. आयोजनकर्ताओं का उद्देश्य है कि प्रतिभागी केवल आत्मरक्षा के तरीके ही नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता और आत्मविश्वास का विकास भी करें.
सेंसाई विवेक ने कहा कि इस कैंप के माध्यम से बच्चों में इच्छा शक्ति और आत्मबल का निर्माण होगा. साथ ही, समाज में सेल्फ डिफेंस को लेकर जागरूकता फैलेगी. विशेषकर आदिवासी समुदाय के बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर संगोष्ठी, कई वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित