Potka: तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का विधायक संजीव सरदार ने किया शुभारंभ, विजेता टीम को मिलेंगे 50 हजार

Spread the love

पोटका: डुमरिया प्रखंड अंतर्गत कुमडाशोल गांव में ए.एस.सी क्लब द्वारा आयोजित 50वीं तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन के मुख्य अतिथि पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार रहे, जिनका ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाज से ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक परिधानों के साथ जोरदार स्वागत किया।

अपने संबोधन में विधायक संजीव सरदार ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व की पाठशाला भी है।

उन्होंने झारखंड सरकार, विशेषकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा,
“हमारी अबुआ सरकार खेल प्रतिभाओं को पहचान देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है।”

उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि पोटका में खेलों की बुनियादी संरचना को और मजबूत किया जाएगा।

प्रतियोगिता में विजेता टीम को ₹50,000 और उपविजेता को ₹40,000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
इस आयोजन में आसपास के कई पंचायतों और गांवों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिससे खेल प्रेमियों और ग्रामीण युवाओं में उत्साह चरम पर है।

कार्यक्रम के सफल संचालन में हिकिम हँसदा, सुकलाल मार्डी, शिवनाथ सोरेन, भोगन मार्डी और लखन सोरेन की सक्रिय भागीदारी रही।
इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता, स्थानीय जनप्रतिनिधि, खेलप्रेमी ग्रामीण और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: BLO सुपरवाइजरों से लेकर कंप्यूटर ऑपरेटरों तक को दी गई फील्ड बेस्ड ट्रेनिंग

 


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जिला व्यवहार न्यायालय में शिबू सोरेन को याद कर भावुक हुआ अधिवक्ताओं का समुदाय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  झारखंड आंदोलन के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर जमशेदपुर के अधिवक्ता समुदाय ने गहरा शोक जताया। जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्यू बार…


Spread the love

Jamshedpur: अंतिम सोमवारी पर ‘दिशोम गुरु’ को समर्पित होगी भजन संध्या, मनोज तिवारी करेंगे शिव स्तुति

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: हर हर महादेव सेवा संघ परिवार ने निर्णय लिया है कि आज शाम होने वाली रजत जयंती भजन संध्या को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति को…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *