
रामगढ़: झारखंड में एक महिला को चलती ट्रेन से धक्का दिए जाने का मामला सामने आया है, और चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात का आरोप खुद उसके पति पर लगा है. यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब दंपत्ति वाराणसी एक्सप्रेस में सवार होकर बरकाकाना से उत्तर प्रदेश के वाराणसी जा रहे थे.
रेलवे पुलिस के अनुसार, जब ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे के भुरकुंडा और पतरातू रेलवे स्टेशनों के बीच थी, तभी 25 वर्षीय युवक ने कथित रूप से अपनी पत्नी को तेज रफ्तार ट्रेन से धक्का दे दिया. सौभाग्यवश, महिला पास के पानी से भरे गड्ढे में गिरी और उसकी जान बच गई.
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान मौके पर पहुँचे और महिला को गड्ढे से निकाल कर पहले रामगढ़ के सदर अस्पताल पहुँचाया गया. वहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया गया.
शादी के एक साल बाद सामने आई खौफनाक सच्चाई?
घायल महिला खुशबू कुमारी, जो उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली है, ने अस्पताल में दिए बयान में बताया कि उसकी शादी एक साल पहले हुई थी. उसने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति ने जान से मारने की नियत से उसे ट्रेन से धक्का दिया ताकि यह एक दुर्घटना लगे. खुशबू ने कहा, “भगवान की कृपा से मेरी जान बच गई.”
लाइनमैन की सतर्कता ने बचाई जान
बरकाकाना जीआरपी प्रभारी मनोहर बारला ने बताया कि एक रेलवे लाइनमैन ने घायल महिला को गड्ढे में देखा और तुरंत पतरातू में आरपीएफ को सूचना दी. समय रहते बचाव कार्य शुरू होने से महिला की जान बचाई जा सकी.
घटना के बाद से आरोपी पति फरार है. जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और महिला के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी को जान से मारने की धमकी मिली