
जमशेदपुर: श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, जिसे स्थानीय स्तर पर बिड़ला मंदिर के नाम से जाना जाता है, के जीर्णोद्धार कार्य को एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर आगामी 7 जुलाई को भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है. यह मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने की धार्मिक वर्षगांठ मना रहा है.
सभी देवताओं की होगी विशेष पूजा-अर्चना
इस दिन मंदिर परिसर में श्री लक्ष्मीनारायण, मां काली, भगवान शंकर, हनुमान जी एवं श्री गणेश जी की विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी. कार्यक्रम को लेकर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर जीर्णोद्धार ट्रस्ट द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है.
मंत्रों की गूंज से गूंजेगा मंदिर परिसर
मंदिर ट्रस्ट के संयोजक एवं जमशेदपुर पश्चिम के विधायक श्री सरयू राय ने बताया कि:
मां काली की प्रतिमा के समक्ष दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा।
भगवान शंकर के समक्ष रुद्राभिषेक किया जाएगा।
श्री लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा के समक्ष श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ किया जाएगा।
हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष पंचमुखी हनुमत कोटि स्तोत्र का पाठ होगा।
गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष गणपति मंत्र एवं श्लोकों का उच्चारण किया जाएगा।
पूरे दिन मंदिर परिसर आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर रहेगा।
भोग-प्रसाद से होगा कार्यक्रम का समापन
पूजा-अर्चना के उपरांत शाम में भोग-प्रसाद का वितरण किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं की व्यापक भागीदारी की उम्मीद है.
आयोजन से पूर्व आयोजित बैठक में विधायक सरयू राय के साथ अशोक गोयल, साकेत गौतम, असीम पाठक, मुन्ना सिंह, विनोद पांडेय, अजय तिवारी और राकेश ओझा सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: डॉक्टर की लापरवाही से बिगड़ी मरीज की हालत, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया ₹1 लाख मुआवजा देने का आदेश