
देवघर: देवघर शहर के बाघमारा स्थित आईएसबीटी (अंतरराज्यीय बस टर्मिनल) परिसर में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृत युवक की पहचान अजीत यादव, निवासी संझा गांव (थाना रजौन), जिला बांका, बिहार के रूप में हुई है.
युवक का शव एक खड़ी यात्री बस के नीचे पाया गया. उसके सिर और हाथों पर स्पष्ट चोट के निशान हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जसीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन प्रारंभ कर दी गई है. फिलहाल युवक की मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है.
पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि अजीत यादव देवघर किस उद्देश्य से आया था. आईएसबीटी परिसर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सके.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: दलमा में सड़क की हालत ने रोका जंगल सफारी का उत्साह, इको-पर्यटन के नाम पर लूट और लाचारी की दास्तान