
जमशेदपुर: अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा किसान मोर्चा, झारखंड के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश पांडेय ने देश और विदेश में लगातार हो रही मूसलधार वर्षा, बादल फटने और तूफानों को गंभीर मानवीय संकट करार दिया है. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि भारत के कई राज्य—उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश (कटनी), झारखंड, उड़ीसा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र—इन प्राकृतिक आपदाओं से बुरी तरह प्रभावित हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दिख रहा है असर
भारत ही नहीं, चीन, अमेरिका के टैक्सस राज्य, पाकिस्तान और सुलोकामिया जैसे देशों में भी भीषण वर्षा और तूफानों ने तबाही मचाई है. जय प्रकाश पांडेय ने कहा कि इन आपदाओं ने न केवल मानव जीवन को संकट में डाला है, बल्कि पशुधन और कृषि पर भी गहरा असर डाला है. हजारों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, मकान ढह गए हैं और जन-धन की भारी हानि हो रही है.
भारत सरकार कर रही है सक्रिय राहत प्रयास
पांडेय ने जानकारी दी कि भारत सरकार ने सभी प्रभावित राज्यों में राहत कार्य प्रारंभ कर दिए हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) को कई क्षेत्रों में तैनात किया गया है और राहत एवं पुनर्वास कार्य तीव्र गति से चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार देश की जनता की सुरक्षा और सहायता को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
जय प्रकाश पांडेय ने केंद्र और राज्य सरकारों से अपील की कि वे राहत कार्यों में और तेजी लाएं तथा पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता और पुनर्वास प्रदान करें. साथ ही उन्होंने आम नागरिकों, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवकों से अनुरोध किया कि वे आपदा के इस समय में एकजुट होकर जरूरतमंदों की मदद करें.
इसे भी पढ़ें :