
जमशेदपुर : उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में आरक्षित सीटों पर नामांकन हेतु द्वितीय चरण की लॉटरी प्रक्रिया संपन्न हुई। इस प्रक्रिया में कुल 697 आवेदनों में से 192 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
जिले के उन 28 निजी विद्यालयों को लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किया गया, जहां आरक्षित सीटों की तुलना में अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। चयन प्रक्रिया सार्वजनिक, पारदर्शी और डिजिटल माध्यम से संपन्न की गई, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना न रहे।
इसके अतिरिक्त 19 ऐसे स्कूलों की भी सूची बनाई गई, जहां आरक्षित सीटों से कम आवेदन प्राप्त हुए। इन स्कूलों के लिए भी सूची अंतिम रूप दे दी गई है, ताकि वंचित बच्चों को शिक्षा का अवसर मिल सके।
इस मौके पर निजी विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी तथा अभिभावक संघ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी विद्यालयों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराए गए हैं। विद्यालयों को आगामी 5 दिनों के भीतर नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन पूर्ण करनी है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: कल जिले के 20 पंचायतों में लगेगा बैंकिंग शिविर, इन सेवाओं का मिलेगा लाभ