
रांची: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज राजभवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट के 17वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.
जस्टिस तरलोक सिंह चौहान मूल रूप से हिमाचल प्रदेश से हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला में पूरी की. इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई की. वर्ष 1989 में वे हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए.
उनकी न्यायिक यात्रा वर्ष 2014 में शुरू हुई, जब उन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया. उसी वर्ष उन्हें स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति मिली. अब वे झारखंड उच्च न्यायालय के शीर्ष पद पर आसीन हुए हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समारोह के दौरान जस्टिस चौहान को शुभकामनाएँ दीं और उनके न्यायिक कार्यकाल के लिए सफलता की कामना की. समारोह में झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रशासनिक अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :
Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट को मिला नया नेतृत्व, Justice तरलोक सिंह चौहान की हुई नियुक्ति