
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती ने बुधवार को प्रखंड अंतर्गत लालसाई गांव स्थित सबर बस्ती का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सबर समुदाय के लोगों की जीवन स्थितियों और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया.
दौरे के क्रम में बीडीओ कनाई नायक नामक एक बुजुर्ग सबर महिला के घर पहुंचे. उन्होंने महिला से आवास, पेंशन, राशन और स्वास्थ्य सुविधा से संबंधित जानकारी ली. आवास, पेंशन और राशन की सुविधा नियमित रूप से मिल रही थी, लेकिन स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में महिला का नियमित उपचार नहीं हो पा रहा था.
स्वास्थ्य संबंधी समस्या को देखते हुए बीडीओ ने बुजुर्ग महिला को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए निर्देश दिए. साथ ही बस्ती में व्याप्त पेयजल संकट को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किया.
बीडीओ के इस मानवीय दौरे को बस्तीवासियों ने सकारात्मक पहल बताया और प्रशंसा की. ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह के दौरे ही जमीनी समस्याओं को उजागर करते हैं और समाधान का मार्ग प्रशस्त करते हैं.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी में जुटा सदगोप समाज, नेताजी शिशु उद्यान में होगा आयोजन