
पटना: बिहार में संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. हर दल खुद को जनता के सामने सबसे बेहतर विकल्प साबित करने की कोशिश में जुटा है. इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने 23 जुलाई (बुधवार) को एक अहम राजनीतिक संदेश दिया है.
चिराग पासवान ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की भूमिका को “ईमानदार” बताया. उन्होंने कहा, “बिहार में जो कोई भी जाति, धर्म और पंथ से ऊपर उठकर राज्य और बिहारवासियों के कल्याण के लिए सोचता है, वह स्वागत योग्य है.”
चिराग ने आगे कहा, “प्रशांत जी अपनी एक ईमानदार भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी मैं सराहना करता हूं. लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है — विकल्प होना. अगर किसी को मेरा ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ एजेंडा पसंद है तो वह उसके साथ जाए. किसी को अगर MY (मुस्लिम-यादव) समीकरण ठीक लगता है तो वह उस रास्ते पर चले. और अगर कोई मेरे ‘M-Y समीकरण’, यानी महिला और युवा से जुड़ना चाहता है, तो वह भी एक रास्ता है.”
चिराग से पूछा गया कि क्या प्रशांत किशोर ने उनका प्रसिद्ध नारा ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ हाईजैक कर लिया है?
इस पर उन्होंने साफ कहा, “कोई किसी का एजेंडा नहीं छीन सकता. यह जनता तय करती है कि कौन सा विचार सार्थक है. प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में सकारात्मक सोच के साथ काम कर रहे हैं, और मैं इसे एक सकारात्मक संकेत मानता हूं.”
इसे भी पढ़ें : Deoghar : जालसाजी में बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट के ट्रस्टी गिरफ्तार, निशिकांत दुबे की पत्नी हैं ट्रस्ट की अध्यक्ष