
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को एक विशेष बैठक आयोजित की गई. इसमें प्रखंड के जनसेवकों और किसान मित्रों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी पंचानन साहु ने की.
इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने प्रधानमंत्री बिरसा कृषि फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी उपस्थित कर्मियों को दी. योजना के महत्व और लाभों को समझाते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि 31 जुलाई तक निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाए.
बीडीओ ने बताया कि गम्हरिया प्रखंड की 21 पंचायतों में लगभग 8,000 चिन्हित किसान हैं, जिन्हें इस योजना के तहत बीमा कवरेज देना है. उन्होंने सभी जनसेवकों और किसान मित्रों से अपील की कि वे सक्रिय होकर किसानों का बीमा जल्द से जल्द सुनिश्चित करें.
फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि नजदीक होने के कारण सभी संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे तुरंत अभियान मोड में आकर काम करें और किसी भी किसान को योजना के लाभ से वंचित न रहने दें.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: सरैयाहाट टोल प्लाज़ा के पास कांवरियों का टेम्पो पलटा, पांच घायल