
गोरखपुर : जिले के चरगांवा ब्लॉक के चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालापार स्थित कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को कमरे की छत का प्लास्टर गिरने से एक छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया. प्लास्टर का बड़ा हिस्सा छात्र के सिर पर गिरा, जिससे सिर फट गया और खून बहने लगा. यह देखकर महिला शिक्षक रोने लगी.
बीएसए ने प्रधानाचार्य को सस्पेंड किया
स्कूल के टीचर छात्र को लेकर BRD मेडिकल कॉलेज पहुंचे. वहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. स्कूल भवन जर्जर था. इसको लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र सिंह ने प्रधानाचार्य को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया. बीएसए रमेंद्र सिंह का कहना है कि जर्जर इमारत में स्कूल नहीं संचालित करने का आदेश दिया गया था. यह घटना बालापार कंपोजिट विद्यालय में कक्षा पढ़ाई कर रहे छात्र विक्रम के साथ घटी, जो चौथी कक्षा का छात्र है.
विद्यालय भवन की हालत काफी समय से जर्जर
शिक्षक और स्टाफ घायल छात्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए तत्काल बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में घायल छात्र का इलाज जारी है. बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय भवन की हालत काफी समय से जर्जर है, लेकिन विभाग ने इसकी मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया.
इसे भी पढ़ें : life imprisonment : पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को रेप मामले में आजीवन कारावास, कोर्ट ने 5 लाख जुर्माना लगाया