
जमशेदपुर: जिला आयुष समिति की ओर से आज सुपर बॉयज ग्राउंड, किताडीह में अर्थराइटिस (गठिया) कैंप का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और आयुर्वेदिक इलाज, योग व चिकित्सकीय सलाह का लाभ उठाया।
इस कैंप की निगरानी डीजेएम आयुष डॉ. निशांत प्रिय कर रहे थे। उनके साथ डॉ. शाहिद, डॉ. खानम, डॉ. रीना सरकार और मथुरा सेठ जैसे अनुभवी चिकित्सा विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच की। कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवीण कुमार, योग प्रशिक्षक रेणु कुमारी और अन्य सहयोगी भी शिविर संचालन में सक्रिय रहे।
सुपर बॉयज क्लब और ग्राम सभा किटाडीह के सदस्यों ने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही झारखंड आंदोलनकारी नंदा तांती, संजय बारला, अमरीसन सुंडी, अमित सलुका सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे और सहयोग कर रहे थे।
गठिया और जोड़ों के दर्द जैसी समस्याओं से जूझ रहे सैकड़ों ग्रामीणों को इस कैंप से राहत मिली। योग सत्रों और आयुर्वेदिक परामर्श ने लोगों को रोगों से लड़ने की प्रेरणा दी।
इसे भी पढ़ें : Shibu Soren Passes: नहीं रहे झारखंड के ‘गुरुजी’, हेमंत सोरेन बोले- “आज मैं शून्य हो गया”