Shibu Soren Funeral: राजधानी में शोक, गुरुजी की अंतिम यात्रा शुरू – हेमंत नहीं देंगे मुखाग्नि

Spread the love

रांची:  पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के प्रणेता शिबू सोरेन का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया। सोमवार रात करीब 7 बजे उनका पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट लाया गया और फिर 8 बजे मोरहाबादी स्थित आवास पर पहुंचा। देर रात तक लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए आते रहे।

आज विधानसभा में अंतिम दर्शन
मंगलवार सुबह 10 बजे पार्थिव शरीर को झारखंड विधानसभा ले जाया गया. यहां विधायकों और अन्य गणमान्य लोगों को अंतिम दर्शन का अवसर दिया गया। इसके बाद पार्थिव शरीर को रामगढ़ जिले के नेमरा गांव के लिए रवाना किया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। मुखाग्नि उनके छोटे बेटे बसंत सोरेन देंगे। सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा–आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी अनंत यात्रा की ओर..वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!

ट्रैफिक में बदलाव, रांची पुलिस की अपील
अंतिम यात्रा के दौरान राजधानी रांची की यातायात व्यवस्था में कई अस्थायी बदलाव किए गए हैं. मोरहाबादी से विधानसभा और कांके रोड, हरमू रोड पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा। कांके रोड से रिंग रोड तक के हिस्से में आज दिनभर ई-रिक्शा, ऑटो और मालवाहनों पर रोक रहेगी। रांची पुलिस ने आम जनता से इन रूटों से बचने की अपील की है।

व्यापारियों की स्वेच्छिक बंदी, स्कूल भी रहे बंद
झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारियों से दोपहर 1 बजे तक दुकानें बंद रखने की अपील की है। चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि ये “गुरुजी” के प्रति सम्मान की एक अभिव्यक्ति है। राजधानी रांची के अधिकतर निजी स्कूल आज बंद हैं। सरकारी स्कूलों में मासिक मूल्यांकन परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

नेमरा गांव में अंतिम तैयारी, उमड़ा जनसैलाब
नेमरा गांव (रामगढ़) में अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर ली गई है। गांव और आसपास के इलाके से हजारों लोग गुरुजी को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं। पूरा इलाका श्रद्धा और भावनाओं से भरे माहौल में डूबा हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें : Shibu Soren Passes Away: पिता को याद कर टूटे हेमंत, X पर किया यह लंबा पोस्ट


Spread the love
  • Related Posts

    Chandil : नीमडीह प्रखंड के झामुमो कार्योंकर्ताओं ने दिवंगत गुरूजी शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि 

    Spread the love

    Spread the loveचांडिल : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत डाक बांग्ला में मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन क़े निधन मे श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। जिसमें नीमडीह प्रखंड क़े झामुमो कार्योंकर्ताओं…


    Spread the love

    Election Commission : बिहार के बाद पश्चिम बंगाल में भी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की शुरुआत

    Spread the love

    Spread the loveकोलकाता :  बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की शुरुआत हो गई है। चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *