
दरबार प्यारो लागे रे श्रृंगार प्यारो लागे रे…. जैसे भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु
जमशेदपुर : शहर की धर्मिक संस्था श्री जीण माता परिवार जमशेदपुर द्वारा साकची बाजार स्थित श्री शिव मंदिर के दूसरे तल्ले पर मंगलवार को जीण माता का सिंघारा एवं झूलन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य यजमान रजनी-तुलसी खेमका ने पूजा करवायी और ज्योत प्रज्जवलित की। श्याम बाबा मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित मूलचन्द शर्मा ने पूजा करायी। इस दौरान महिलाओं से भजनों की हाउजी करवाया गया और विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। स्थानीय कलाकार मनोज शर्मा मोनु ने मंगलपाठ का वाचन के साथ ही भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। गणेश वंदना म्हारा प्यारा रे गजानन आईज्यो… से मां भवानी जीण शक्ति का मंगल पाठ समेत भजनों की अमृत वर्षा का शुभारंभ हुआ। माँ की महिमा का ऐसा भावपूर्ण और कर्णप्रिय गायन प्रस्तुत किया कि श्रोतागण देर तक भक्ति रस की गंगा में मग्न हो गए। भजन गायक मोनु ने दरबार प्यारो लागे रे श्रृंगार प्यारो लागे रे…., मेंहदी मंडवा ले मईया मेंहदी लाया राचनी…, सावन का महीना पवन करे शोर माता जी झुले भक्त झुलाये चीतचोर…, मैया जी थारा झूला शतरंगी…., जीण भवानी कुल धणियानी…, जीण मैया को ध्यावो रे बेड़ा पार करेगी…, करस्यां सिंधारा थारा मावड़ी…, किजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम… दरबार अनोखा हैं मेरी मईया का… आदि पारंपरिक भक्ति गीतों पर महिलाओं ने खूब नृत्य किया। देर शाम तक महिलाएं भक्ति गीतों को स्मरण करती रहीं। कार्यकत्ताओं को मिला सम्मानः- उत्सव के दौरान जीण माता परिवार से जुड़े ऐसे आठ कार्यकत्ताओं को संस्था की तरफ से सम्मान दिया गया, जो हमेशा समाज एवं सेवा कार्य में लगे रहते हैं। सम्मान पाने वालों में क्रमशः सुनील देबूका, मनीष खन्ना, पवन शर्मा, आशीष खन्ना, अनंत अग्रवाल, जगदीश खेमका, देवेश चौधरी, अंकित अग्रवाल शामिल हैं। ये रहा आकर्षण का केन्द्रः- इस धार्मिक महोत्सव में श्री जीण मंगल पाठ, माता का भव्य श्रृंगार, अखंड ज्योत, माता जी का जन्मोत्सव, झूलन उत्सव, भजनों पर नृत्य एवं छप्पन भोग प्रसाद आकर्षण का केन्द्र बना रहा।
इनका रहा योगदानः- इसे सफल बनाने में प्रमुख रूप से संस्था के संस्थापक शंभू खन्ना, अध्यक्ष राजकुमार रिंगसिया, बिनोद खन्ना, विजय अग्रवाल, जितेन्द्र खेमका, प्रमोद अग्रवाल, गोपाल बेगराजका समेत जीण माता परिवार के सभी सदस्यगण शामिल थे।
इसे भी पढ़ें : Deoghar Sharavani Mela 2025: कांवड़ यात्रा का अनदेखा नायक, M-Seal बना हर श्रद्धालु का भरोसा